
एटा, अधिशासी अभियन्ता विद्युत पारेषण खण्ड, मैनपुरी ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि 220 के0वी0 उपकेन्द्र एटा पर 132 के०वी० S/C एटा (220) मै० श्री सीमेन्ट लाइन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। यह लाइन जनपद-एटा के ग्राम-निधौली खुर्द, डाडा, मिश्री, नगला जोरी, सरदलगढ, पुरा, हरचंदपुर, छछेना, पिपहरा, आसपुर, लाल डुण्डवारा, निगोह, हसनपुर, नगला हडई से होकर गुजर रही है। इस लाइन को आज अथवा आज के बाद किसी भी समय ऊर्जीकृत कर दिया जायेगा। समस्त ग्रामवासियों/ क्षेत्रवासियों से अनुरोध है कि विद्युत सुरक्षा के दृष्टिगत लाइन, तारों एवं टावरों से दूरी बना कर रखें तथा अपने पशुओं इत्यादि को टावरों में न बाधे। सभी सम्मानित नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा की जाती है।”