
आगरा : आज दिनांक 03.02.25.को श्री शिवदयाल शर्मा रिटायर्ड C F O ने डावर फुट वियर इन्डस्ट्रीज आगरा दिल्ली रोड थाना सिकन्दरा जनपद आगरा के शूज फैक्ट्री कर्म चारियों एवं अप्रेंटिस कर रहे आई0.टी0.आई0 इलेक्ट्रिक शियन व वायरमैन के छात्र व छात्राओ को अग्नि शमन सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए अग्नि शमन सुरक्षा सम्वन्धी जानकारी दी गई। तथा उपस्थित कर्म चारियों व छात्र व छात्राओ को आग की परिभाषा,प्रकार व आग बुझाने के सिद्धांत की जानकारी दी गई। तथा फैक्ट्री भवन मे आग लगने के मुख्य कारणों व बुझाने के भी सुझाव दिए गए। तथा घटित घटना कार्य कर रहे व्यक्तियों को सुरक्षित वाहर निकालने के भी सुझाव दिए गए। तथा फैक्ट्री भवन मे लगे फायर सिस्टम सहित उपलब्ध अग्नि शामक यन्त्रों को चलाने की व बुझाते समय सावधानी वरतने के भी सुझाव दिए गए। तथा फैक्ट्री भवन मे उपलब्ध कर्म चारियों द्वारा मौक ड्रिल भी कराई गई। तथा L P G गैस सिलेंडर पर खाना व चाय वनाते समय आग लगने पर आग बुझाने की व बुझाते समय सावधानी वरतने के भी सुझाव दिए गए। तथा साथ ही साथ रिटायर्ड C F O ने शूज फैक्ट्री कर्म चारियों व छात्र व छात्राओ को फायर स्टेशन सहित आपातकालीन टेलीफोन नम्वरों की भी जानकारी दी गई। मौके पर उपस्थित श्री पूरन डावर जी चैयरमैन महोदय एवं श्री राजीव मिश्रा H R हैड, रितेश वर्मा सेफ्टी अधिकारी, रवी तिवारी,रमेश यादव, गोपाल सिंह, आकांक्षा तिवारी, चन्द्र प्रकाश दीक्षित, राजेन्द्र सिंह, सिक्योरिटी इंचार्ज अन्य इत्यादि उपस्थित कर्म चारियों व छात्र व छात्राओ ने इस कार्य की काफी प्रशंसा एवं सराहना की।
डावर फुट वियर इन्डस्ट्रीज आगरा दिल्ली रोड सिकन्दरा जनपद आगरा के शूज फैक्ट्री कर्म चारियों एवं अप्रेंटिस कर रहे आई0.टी0.आई.इलैक्ट्रिकशियन व वायरमैन के छात्र व छात्राओ को अग्नि शमन सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए रिटायर्ड C F O शिवदयाल शर्मा जनपद आगरा।