
आगरा,श्री रामेन्द्र शर्मा जी के संयोजकत्व में ब्रजभाषा काव्य मंच के बैनर तले कृष्णा अपार्टमेन्ट शास्त्रीनगर आगरा के
कम्युनिटी हाल में सुंदर बृहद काव्यगोष्ठी के आयोजन में
प्रतिभाग का अवसर मिला । अध्यक्षता श्री राजेन्द्र मिलन
जी ने की । डा0 बृजबिहारी बिरजू , श्री गया प्रसाद जी रजत ,
श्री राकेश निर्मल जी , श्रीवीरेन्द्र पाठक जी हाथरस , श्री राजीव निस्पृह जी ,श्री उमाशंकर पाराशर, युवा कवि हीरेन्द्र नरवार जी और ओजकवि मोहित सक्सैना जी , श्री राजेन्द्र शर्मा रवि जी ,श्रीमती अनीता जी
एवम् अन्य कवियों ने सुंदर काव्यपाठ किया । आचार्य कविकिंकर जी ने अपनी बहुत पुरानी अद्यतन प्रासंगिक कविता सुनाई ———————–‘
आज नहीं तो कल निश्चय ये दानव मुंहकी खायेंगे !
मानव के शाश्वत मूल्यों का न अवमूल्यन कर पायेंगे !!
मेजर श्री ए के सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया ।