एटा ! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में अवैध जुआ व सट्टे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा अवैध जुआ खेलते हुए सात अभियुक्तों को 5750 रुपए व 52 ताश के पत्तों सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली देहात पर मु0अ0सं0- 419/2024 धारा 13 जी एक्ट (सट्टा ) पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता—
- अभि0 रघुनी उर्फ बोहरे पुत्र ईश्वरी प्रसाद निवासी न्योराई थाना कोतवाली देहात एटा।
- ग्यासुद्दीन पुत्र फैयाद खाँ निवासी न्योराई थाना कोतवाली देहात एटा।
- आबिद पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी न्योराई थाना कोतवाली देहात एटा।
- अफसर पुत्र मुन्ने खाँ निवासी न्योराई थाना कोतवाली देहात एटा।
- इकरार उर्फ बंटी पुत्र शेर मुहम्मद निवासी न्योराई थाना कोतवाली देहात एटा।
- आरिफ उर्फ कल्लु पुत्र गफ्फार खाँ निवासी न्योराई थाना कोतवाली देहात एटा।
- सचिन पुत्र रमेशचन्द निवासी न्योराई थाना कोतवाली देहात जिला एटा।