निधौली कलाँ इलाके में नहीं थम रहा पानी का प्रकोप


#एटा…
निधौली कलाँ इलाके में नहीं थम रहा पानी का प्रकोप
◼️गंग नहर के बाद अरिंद नदी हुई ओवरफ्लो
◼️इलाके की सैकड़ो बीघा फसल हुई जलमग्न
◼️खेतों के बाद कई ग्रामों में घुसा पानी, ग्रामीणों में भारी आक्रोश
◼️ग्रामीणों ने निधौली-जलेसर मार्ग स्थिति सोरखा मोड़ पर लगाया जाम
◼️जिला पंचायत सदस्य अनिल चौधरी और RSS नेता मातादीन भैया मौके पर पहुंचे
◼️ग्रामीणों द्वारा लगाए गए जाम के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी
◼️ग्रामीणों से वार्ता हुई शुरू, समस्या का किया जा रहा है निस्तारण,
◼️निधौली कलाँ पहुँचकर एडीएम एवं एसडीएम सदर ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाया एवं संबंधित अधिकारियों को तेज कार्य करने के लिए आदेश दिए
◼️किसानों का जो नुकसान हुआ है उनको मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाकर जाम को खुलवाया गया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks