
एटा,निधौली कलां: क्षेत्र की ग्राम पंचायत मनोरा में रिंकू पुत्र जौधन सिंह बृजेश कुमार पुत्र जौधान सिंह ईश्वर दयाल पुत्र ठाकुर दास की कुछ एकड जमीन पर खड़ी गेहूं की फसल मे अज्ञात कारणों से लगी आग के चलते लाखों रुपए की फसल नष्ट हुई
मौका पर पहुंचे थाना अध्यक्ष जेपी अशोक ने अपने लाब लश्कर के साथ पहुंच कर जहां स्थित सभाली वहीं उच्च अधिकारियों को इस विषय में अवगत भी कराया फायर ब्रिगेड की गाड़ी आने के बाद स्थिति कंट्रोल में