
वाह रे मध्यांचल विद्युत वितरण निगम
लखनऊ 24 अप्रैल; मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अपने कार्यकाल की पहली बैठक लेने जा रहे है वैसे चर्चा रहती है कि अवैध रूप से नियुक्त बडकऊ से निदेशक तक मिल नही पाते थे अगर कोई मिलने जाता था तो महोदय का साफ साफ कहना था कि शिकायत मेरे वाटसेप नम्बर पर भेज दे । वैसे शक्तिभवन से लेकर भी डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक अभियन्ताओ पत्रकारो व जनता सभी से मिलते है परन्तु मध्यांचल के बडकऊ तो वाट्सेप से ही पूरा डिस्कॉम चलाने का हुनर रखते है वैसे पाठको को बता दे महोदय गणतन्त्र दिवस वाले दिन भी कार्यक्रम को अधूरा छोड मीटिग मे चले गये थे जब इस बारे मे पता करने कि कोशिश की गया तो पता चला कि महोदय ने अपने मातहतो को शासन मे कोई जरूरी मीटिग है यह बताया था वैसे आज तक की पत्रकारिता मे गणतन्त्र दिवस या स्वतन्त्रा दिवस पर कोई मीडिग नही देखी क्यो कि यह तो राष्ट्रीय पर्व होने की वजह से छुट्टी का दिन होता । वही जब इस सम्बंध मे और खोजबीन की गयी तो पता चला कि अध्यक्ष पावर कार्पोरेशन और प्रबंधनिदेशक पावर कार्पोरेशन कोई मीटिंग मे नही गये थे परन्तु मध्यांचल के प्रबंधनिदेशक गणतन्त्र दिवस का कार्यक्रम छोड कर फिर कौन सी मीटिग मे गये थे यह तो खोजने वाली बात है । वैसे आज की इस मीटिग मे मध्यांचल के सेस गोमती के दोने जोन व ट्रास गोमती के दोनो जो को यह सौभाग्य मिलेगा । वैसे इस मे भी संशय है कि इस मीटिग मे बडकऊ शामिल होगे कि विडिओ कान्फ्रेंस की तरह निदेशक वाणिज्य ही उनका काम सभालेगे ????
यह तो वक्त ही बताएगा । खैर *युद्ध अभी शेष है* *अविजित आनन्द*