स्कूल हर्बल गार्डन परियोजना के तहत बंधना फाउंडेशन ने लगाऐ बीस स्कूलों में औषधिय पौधे

( एटा ) आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में बंधना फाउन्डेशन संस्था की अध्यक्ष श्रीमती मेहरून्निशा ने जिले के ब्लॉक अलीगंज में बीस स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों को औषधीय पौधों के बारे में जानकारी देने के लिए स्कूल के अंदर हर्बल गार्डन तैयार करवाकर उसमें 22 प्रकार के औषधीय पौधे को लगवाया गया
हैं। यह उद्यान छात्रों को पौधों के औषधीय महत्व को सीखने में सक्षम बनाता है। हर्बल गार्डन के पूरी तरह से विकसित होने के बाद स्कूल का वातावरण तो अच्छा होगा ही साथ ही बच्चों को इन पौधों के बारे में जानने और समझने का भी मौका मिलेगा। मुख्य रूप से 20 चयनित स्कूलों में औषधीय पौधों को लगया गया है ! जिसमें बी.एच.एस.एस.स्कूल ,एस.जे.डी.एच.एस.स्कूल,,एस.एस.डी.इंटर कॉलेज
टी.डी.पब्लिक इंटर कॉलेज, नेशनल एस एचआर स्कूल, चौधरी आराम सिंग इंटर कॉलेज एस.आर.वी.एस.पब्लिक स्कूल प्राथमिक विद्यालय चौधरी बी.एल.इंटर कॉलेज एस आर एन एस इंटर कॉलेज जागेश्वर दयाल शाक्य उमा. विद्यालय
आर.एस.के.इंटर कॉलेज , बी.पी.सिंह डिग्री कॉलेज ,जी.डी.इंटरनेशनल स्कूल,
एम.डी.पब्लिक स्कूल ,श्री आर.एल.एस.उमा.त्रिवेदी देवी पब्लिक इंटर कॉलेज,
चंपा देवी पब्लिक स्कूल ,लार्ड कृष्णा इंटर कॉलेज प्रमुख है ! इन गार्डनो में तुलसी नीम, अश्वागंधा ,करी पत्ता ,गुड़हल, गिलोय अजवायन, लेमन ग्रास, पीपल ,पुदीना ,एलोवेरा आदि औषधीय पौधों की भरमार है ! जड़ी और बूटियाें के गुणाें को समझ सकेंगे विद्यार्थी व अभिभावक ! प्रदेश में कोरोना काल में घर-घर में औषधीय पौधे पहुंचाने के बाद सरकार ने अब ‘स्कूल हर्बल गार्डन योजना’ का शुभारंभ किया है। सुगंधित और औषधीय पौधों की आसानी से पहचान करने के लिए पौधों के उपयोग किए गए भागों, सक्रिय अवयवों और पौधों के औषधीय महत्व के साथ पौधों की नाम प्लेटें तैयार की गई है !

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks