आगरा के वकील अनिल गुप्ता ने शंकराचायों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा
फोटो कौन कौन से ज्योति लिंग्

आगरा।भारत में स्थिति ज्योति लिंग को लेकर बोर्ड बनाने की मांग करते हुए आगरा के वकील अनिल गुप्ता ने शंकराचायों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने सभी १२ ज्योति लिंग् स्थलों पर जाकर वहाँ के सांसदों का भी बोर्ड के गठन के लिए उनका ध्यान आकृषित किया है।
अनिल गुप्ता ने इस मामले को लेकर प्रयाग राज में कुंभ के दोरान २५और २६ जनवरी को गंगा में स्नान करने केबाद साधू संतो साध्वियों के साथ शंकराचार्यों के साथ मिलने का प्रयास किया मगर सभी की सुरक्षा बढ़ी होने की वजह से मुलाकात नहीं हो सकी तो पत्र लिख उन्हें अवगत कराया है। रितम्भरा के सचिव ने तो उन्हें मिलने का समय भी तय किया मगर कुंभ में भीड़ के चलते वो देरी से प्नहुँचे तो उनका पत्र ही सौंपा जा सका।
इससे पहले अनिल गुप्ता ने एक निजी चैनल पोर्टल को बताया कि देश भर में कुल १२ ज्योति लिंग् हैं। जिनके दर्शन करने की उन्होंने ठानी तो बड़ी परेशानियां सामने आईं। आधे से ज्यादा ज्योति लिंग् तो सड़क मार्ग से भी वन्चित हैं। हवाई रेल और अन्य व्यवस्था से वहाँ तक प्नहुँचने के लिए तथा उनके पौराणिक रूप से साक्षात कराने की जरूरत है। श्री गुप्ता ने बताया गुजरात जैसे राज्य में भी ज्योति लिंग् हैं उनके बारे मे भी लोग जानकार नहीं हैं। छत्तीसगढ़ झरखण्ड के ज्योति लिंग् भी लोगों की जानकारी में नहीं हैं। यहाँ के ज्यादतर सांसद तो इस मांग को लेकर जल्द ही मिलकर बोर्ड की मांग को उठाने के लिए तैयार हैं।
एडवोकेट अनिल गुप्ता ने बताया कि देश में कुल १२ ज्योति लिंग् है जो निम्न प्रकार हैं भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग ये हैं:
सोमनाथ (गुजरात)
मल्लिकार्जुन (आंध्र प्रदेश)
महाकालेश्वर (मध्य प्रदेश)
ओंकारेश्वर (मध्य प्रदेश)
केदारनाथ (उत्तराखंड)
भीमाशंकर (महाराष्ट्र)
विश्वनाथ (उत्तर प्रदेश)
त्रयम्बकेश्वर (महाराष्ट्र)
वैद्यनाथ (झारखंड)
नागेश्वर (गुजरात)
रामेश्वर (तमिलनाडु)
घुश्मेश्वर (महाराष्ट्र)
ज्योतिर्लिंग का मतलब होता है, ‘ज्योति का लिंग’. कहा जाता है कि जहां-जहां भगवान शिव प्रकट हुए थे, वहां ज्योतिर्लिंगों की स्थापना हुई थी. इन ज्योतिर्लिंगों के दर्शन से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. सोमनाथ ज्योतिर्लिंग गुजरात के सौराष्ट्र में समुद्र के किनारे है.महाशिवरात्रि के दिन इन ज्योतिर्लिंगों में खास आयोजन किए जाते हैं.।
एडवोकेट अनिल गुप्ता ने चारों परम सम्मानित शंकरचार्य को पत्र लिखकर कहा है कि
भारत की 12 ज्योतिलिंगो को मिलाकर “ज्योतिलिंग बोर्ड ” गठन बाबत प्रस्ताव ज्योतिलिंग
भारत के अलग २ राज्यों में अलग अलग १२ ज्योतिलिंग है
इस सबको मिलाकर एक ज्योतिलिंग बोर्ड गठित किया जाये ,ताकि सदियों से उपेछित इन ज्योतिलिंग का चहुमुखी विकास व सारी दुनिया में प्रचार व प्रसार हो सके ताकि सारी दुनिया की जनता इसका महत्व समझ सके अवं उक्त सभी सड़क मार्ग ,रेल मार्ग व हवाई मार्ग से लिंक हो सके ताकि दनिया के हर कोन से भक्त आसानी से आकर दर्शन कर सके /
आपके संज्ञान में लाना चाहता हु की इस बाबत प्रस्ताव प्रधानमंत्री ,केंद्रीय गृह मंत्री,१२ लोक सभा सदस्यों जिनके लोक सभा के अंतर्गत ज्योतिलिंग है उनको पत्र भी भेजा जा चूका है मेल के माध्यम से व २ को फ़ोन से अवगत कराया जा चूका है ,आपसे अनुरोध हैकि आप भी अपने स्तर से इस प्रस्ताव को भारत सरकार तक पहुंचाने की कृपा करे ताकि इस पर कोई सरकार सकारातमक पहल सुरु कर सकें।
अनिल गुप्ता ने राष्ट्रीय सयोजक ज्योतिलिंग बोर्ड बनाओ अभियान समिति के गठन का भी कार्यक्रम बनाया है। जिससे ये मांग विधि वत की जा सके।