बरेली :: आपको बताते चलें कि थाना किला क्षेत्र के अंतर्गत एक बहुत ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है आपको बता दें एक युवती ने अपने पिता द्वारा पैसे लेकर बुजुर्ग से शादी करने से दुखी युवती ने अपने मित्र के घर जाकर शरण ली और आर्य समाज में शादी कर ली
मामला थाना इज्जत नगर केअंतर्गत चंदननगर का है जहां युवती ने अपने पिता पर आरोप लगाया है कि वह पैसे लेकर अपनी बेटी को किसी बुजुर्ग व्यक्ति से शादी कराना चाहते थे जब युवती ने उसका विरोध किया तो पिता द्वारा मारा पीटा गया और कमरे में बंद कर दिया गया इसी तरह युवती घर से बाहर निकली
परेशान युवती ने अपने मित्र के घर जाकर शादी कर ली अब युवती के परिवार वालों ने युवक के परिवार वालों के साथ मारपीट की है और जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं
युवती का आरोप है वह पूरी तरह से बालिग है और अब अपनी मर्जी के साथ शादी करके युवक के साथ रहना चाहती है अब परिवार वाले उसके और उसके पति के जान के दुश्मन बने हुए हैं अतः युवती ने वरिष्ट पुलिस अधिक्षक ऑफिस जाकर न्याय की गुहार लगाई है और अपनी सुरक्षा की मांग की है ।।