लखीमपुर खीरी। पलिया कला भाजपा नेता रवि गुप्ता ने जारी किया संदेश अगर वह चेयरमैन बने तो इतिहास की गाथा लिखेगा पलिया रवि गुप्ता की कार्य शैली को पलिया नगर की जनता अच्छे से जानती है ।कोरोना कालखंड में हजारों ऑक्सीजन सिलेंडर देकर पलिया के लोगों की जिंदगी बचाने का पुनीत कार्य कर चुके हैं सर्वे के अनुसार रवि गुप्ता नगर पालिका अध्यक्ष पद के सबसे प्रबल दावेदार हैं पलिया की जनता की मंशा है कि वह पलिया के अध्यक्ष बने शहर वासियों में भाजपा नेता रवि गुप्ता के चुनाव लड़ने से उत्सव का माहौल है।