बरेली :: आज जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने जिला महिला चिकित्सालय का भ्रमण कर ओपीडी व गंभीर नवजात शिशुओं की देखभाल हेतु संचालित SNCU (स्पेशल न्यूर्बोन केयर यूनिट) आदि का निरीक्षण किया
विद्युत सुरक्षा एवं अग्नि सुरक्षा आदि से सम्बंधित अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, विद्युत सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए कि फायर सेफ्टी, इलेक्ट्रीकल सेफ्टी से सम्बंधित जिन भी उपकरणों की आवश्यकता है उन्हें अनिवार्य रुप से ले लिया जाये और ऐसी परिस्थितियों से निपटने हेतु प्रशिक्षण व समय-समय पर ट्रायल कार्य आदि कराये जायें।
मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए गए कि ओपीडी की समयावधि के दौरान जो भी मरीज आता है उसकी जांच आदि अवश्य की जाए , निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, विद्युत सुरक्षा अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।