त्योहार से पहले फूड विभाग की बड़ी कार्रवाई
करीमनगर में फूड विभाग की टीम ने निर्माण इकाई पर की छापेमारी,मौके पर जांच करके की कार्रवाई
गोरखपुर । आम जनमानस के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एंव औषधि विभाग की टीम लगातार कार्य कर रही है सहायक आयुक्त खाद्य (द्वितीय) डॉ. सुधीर कुमार सिंह व मुख्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में 12 खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने शाहपुर थाना क्षेत्र के करीमनगर में छापेमारी की गई जहां पर टीम ने मुस्कान ट्रेडर्स प्रोपराइटर सदाचारी जायसवाल के वहां से टोडा बर्फी ,मिल्क केक के पांच नमूने संग्रहित किया गया साथ ही टीम ने मौके पर ही मोबाइल फूड लैब में जांच की गई तो मिठाइयां अपमिश्रित पाई गई टीम ने करीब 25 कुंतल एक्सपायरी डेट की पड़ी मिठाइयों को जब्त करके नष्ट की कार्रवाई की गई है। गौरतलब कि आगामी त्यौहार दीपावली ,छठ पूजा को लेकर फूड विभाग की टीम लगातार छापेमारी की कार्रवाई कर रही है फूड विभाग की छापेमारी से मिलावटखोर कारोबारी में हड़कंप मचा हुआ है मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर को मिली मोबाइल फूड लैब से मौके पर ही जांच किया जा रहा है।
सहायक आयुक्त खाद्य डॉ सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि आम जनमानस के स्वास्थ्य के साथ किसी को खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी इसको लेकर लगातार तीन टीमो को गठित कर कार्रवाई की जा रही है टीम ने आज करीमनगर में मुस्कान ट्रेडर्स के निर्माण इकाई पर छापेमारी की गई तो यहां पर बड़ी मात्रा में अपमिश्रित डोडा बर्फी, मिल्क केक पाया गया साथ स्टोर रूम में एक्सपायरी मिठाइयां भी रखी हुई थी एक्सपायरी मिठाइयों को जब्त कर नष्ट कराया गया । निर्माण इकाई में अत्यधिक गंदगी पाई गई प्रतिष्ठान के मालिक को नोटिस भी जारी किया गया है कि सुधार करें अन्यथा लाइसेंस निरस्त के साथ ही मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।