
कासगंज,अवैध शस्त्र निर्माण , तस्करी , के आरोप में लगातार छापामार कार्यवाही: बड़ी मात्रा में अवैध शस्त्र बरामद : अलग अलग घटनाओं में शस्त्र फैक्ट्री सहित छह गिरफ्तार।
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर थाना कासगंज पुलिस के द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान के नेतृत्व में एस ओ जी टीम , तथा सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में ग्राम ततार पुर के पास पुराने भट्टे पर खण्डर में अवैध शस्त्रों की फैक्ट्री , अवैध शस्त्रों सहित , पुलिस ने 25,000 के इनामी चंदन ठाकुर पुत्र राधेश्याम उर्फ राधे लाल निवासी पाल नगर , गंगेश्वर कालौनी ,2, प्रिन्स ठाकुर पुत्र हरेन्द सोलंकी , निवासी , ग्राम गैन्दू पुरा , थाना अमांपुर ,3, हाशिम पुत्र मशकूर अहमद , निवासी , ग्राम कमाल पुर थाना अमांपुर को गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों को बताया कि इन लोगों से पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री , उपकरण सहित , एक देशी पिस्टल ,32 बोर , एक तमंचा 315 बोर , एक तमंचा 315 बोर , एक तमंचा 12 बोर , 02पोनियां 315 बोर , 02 तमंचे 32बोर, 03जिन्दा कारतूस 12बोर भी बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि चंदन ठाकुर पर दिनांक 02/02/24 को घटी घटना के संबंध में मुअसं 77/24 धारा 147/148/149/307/323/504/506 के अन्तर्गत 25,000का इनाम घोषित है। उस पर विभिन्न थानों में 09 , प्रिन्स ठाकुर पर , जनपद के विभिन्न थानों में 05 तथा हाशिम पर जनपद के विभिन्न थानों में 04 मुकदमे गंभीर धाराओं में दर्ज है।
इसी तरह थाना ढोलना में चन्द्र वीर पुत्र राजेन्द्र निवासी सुजातगंज , तैयबपुर , थाना अमांपुर के अन्तर्गत प्रदीप कुमार पुत्र जगन्नाथ निवासी ग्राम कछेला , थाना कासगंज के अन्तर्गत ही लवकुश पुत्र जगदीश निवासी नगला अस्तल सहावर गेट को भी अवैध शस्त्र सहित अन्य मुकदमों में पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में गिरफ्तार किया गया है।
डॉ विनय शौनक