ग्रामवासियों की लोकसभा चुनाव बहिष्कार की तैयारी

बिग ब्रेकिंग*

एटा*ग्रामवासियों की लोकसभा चुनाव बहिष्कार की तैयारी*

*एटा लोकसभा के राजस्व ग्राम हरथरा के ग्रामवासियों ने की लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की घोषणा*

*बुजुर्गों के साथ युवाओं की भी तैयारी*

*ग्रामीणों ने व्यक्त की अपनी पीड़ा- अधिकारी , नेता कोई नहीं सुनता हमारी समस्या , गांव आकर घूमकर निकल जाते हैं*

*ढाई वर्ष से अधिक समय व्यतीत होने के बाद भी सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ होकर आज तक अधूरा*

*बड़े बड़े लाल गिट्टों पर पैदल चलने के साथ – साथ साइकिल और मोटरसाइकिल चलाना भी मुश्किल*

*दुर्गम मार्ग के कारण बच्चों को स्कूल जाने और ग्रामीणों को अमांपुर व जिला मुख्यालय जाने में होती है भारी समस्या*

*इस मार्ग के अतिरिक्त गांव तक जाने के लिए नहीं है कोई पक्का मार्ग*

*10 बार से अधिक कर चुके हैं मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत*

*जनप्रतिनिधियों व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से भी व्यक्त कर चुके हैं पीड़ा , किसी ने नहीं की सुनवाई*

*एटा लोकसभा क्षेत्र के जनपद कासगंज की सहावर तहसील के अंतर्गत आता है ग्राम हरथरा*

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *