
आगरा, दिनांक 31.03.24.को श्री शिवदयाल शर्मा रिटायर्ड C F O ने वेदांत ज्वांइन्टस केअर सेन्टर 86 एन्कलेव कारगिल पैट्रोल पम्प के पास पश्चिम पुरी रोड थाना सिकन्दरा जनपद आगरा के हास्पीटल कर्मचारियों को मौक ड्रिल कराई गई। तथा हास्पीटल कर्मचारियों को अग्नि शमन सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए आग लगने पर हास्पीटल मे लगे फायर सिस्टम सहित उपलब्ध अग्नि शामक यन्त्रों को चलाने की व आग बुझाते समय सावधानी वरतने की जानकारी दी गई। तथा घटना के समय एडमिट मरीजों को सुरक्षित वाहर निकालने के भी सुझाव दिए गए। तथा रिटायर्ड C F O ने हास्पीटल कर्मचारियों को फायर स्टेशन सहित आपातकालीन टेलीफोन नम्वरों की भी जानकारी दी गई। मौके पर उपस्थित डा श्री प्रभात कुमार, व स्टाफ भारती,नीतू,मीना, सूरज,नितिन, प्रेम, नगीना,सीमा आदि ने इस कार्य की काफी प्रशंसा एवं सराहना की।