एटा– थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली सफलता, दो शातिर गांजा तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 1.560 किलोग्राम गांजा बरामद। जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर श्री विक्रांत द्विवेदी के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा आज दिनांक 18.09.2023 को दो अभियुक्तों को अवैध गाँजा सहित गिरफ्तार किया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-
- अभियुक्त राहूल पुत्र सूवेदार निवासी हिन्दू नगर थाना कोतवाली नगर एटा को दिनांक 18.09.2023 को समय करीब 7.30 बजे सकीट रोड टैम्पो स्टैण्ड के पास से 800 ग्राम अवैध गाँजा सहित गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पर मुअसं0- 704/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
- अभियुक्त सलीम पुत्र मुहम्मद हुसैन उर्फ मम्मासेन निवासी कर्बला वाली गली थाना कोतवाली नगर एटा को आज दिनांक 18.09.2023 को समय करीब 07.50 बजे कर्बला वाली गली ईदगाँह गेट के पास से 760 ग्राम अवैध गाँजा सहित गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पर मुअसं0- 705/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामपता –
- राहुल पुत्र सूवेदार हिन्दू नगर थाना कोतवाली नगर एटा
- सलीम पुत्र मुहम्मद हुसैन उर्फ मम्मासेन निवासी कर्बला वाली गली थाना कोतवाली नगर एटा
बरामदगी का विवरण –
- 800 ग्राम गाँजा (राहुल से)
- 760 ग्राम अवैध गाँजा (सलीम से)
गिरफ्तार करने वाली टीम–
- प्रभारी निरीक्षक श्री सुधीर कुमार सिंह मय टीम