कार्यशाला का आयोजन 11 अप्रैल को

मुख्यमन्त्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सी०एम० युवा) के अन्तर्गत एक कार्यशाला का आयोजन 11 अप्रैल को

एटा 09 अप्रैल 2025(सू0वि0)। उपायुक्त उद्योग प्रेमकान्त ने नगरपालिका परिषद, एटा क्षेत्र के अन्तर्गत निवास करने वाले समस्त बेरोजगार नवयुवक/नवयुवतियों को सूचित किया जाता है कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही मुख्यमन्त्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सी०एम० युवा) के अन्तर्गत दिनांक 11 अप्रैल 2025 को प्रातः 11 बजे से नगरपालिका परिषद, एटा के सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्याशांला में योजना की विस्तृत जानकारी एवं पात्र आवेदकों के रजिस्ट्रेशन भी किये जायेगें। ऐसे आवेदक जिनकी आयु 21 वर्ष 40 के मध्य है, जो कम से कम कक्षा-8 उत्तीर्ण हैं, वे योजना के पात्र होगें। बेरोजगार युवाओं/युवतियों को बैंकों के मध्यम से ब्याज मुक्त, ऋण उपलब्ध कराया जायेगा एवं 10 प्रतिशत की सब्सिडी का लाभ भी आवेदक को प्राप्त होगा। उन्होंने बेरोजगार युवाओं/युवतियों से कहा है कि उक्त कार्यशाला में समय से पहुंचकर योजना की विस्तृत जानकारी एवं योजना से लाभान्वित होने के लिये कार्यशाला में प्रतिभाग अवश्य करें।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks