
एटा आज दिनांक-09 अप्रैल 2025 को स्थान-श्याम बिहारी सीनियर सैकेण्ड्री पब्लिक स्कूल, एटा में 2 दौड़ प्रतियोगितायें व 1 संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें छात्रगणों व शिक्षकगणों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। संगोष्ठी में जिला मद्य निषेध अधिकारी, एटा भूपेश कुमार के द्वारा बताया गया कि नशा देश में तीव्र गति से बढ़ रहा है। जिसे रोकना बहुत ही जरूरी है। यह लोगों के शरीर को खोखला कर रहा है जिसे जड़ से उखाड़ फैकना अति आवश्यक है। जूनियर वर्ग में प्रथम पुरूस्कार पुनीत, द्वितीय पुरूस्कार आयुष, तृतीय पुरुस्कार संजय व सांत्वना पुरूस्कार यूश को प्रदान किया गया। सीनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार रोहित कुमार द्वितीय पुरूस्कार आदित्य कुमार तृतीय पुरूस्कार सचिन एवं सांत्वना पुरूस्कार आदित्य यादव को प्रदान किया गया।
संगोष्ठी में मुख्य रूप से प्रधानाचार्य विजय वीर सिंह, स०अ० अमर यादव, पी०टी०आई० सुमन यादव एवं पुष्पेन्द्र यादव आदि गणमान्य सज्जन उपस्थित रहे। विजयी प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य जी द्वारा पुरूस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम के बीच-बीच में विभागीय साहित्य का वितरण किया गया एवं सम्बन्धित शपथ ग्रहण करायी गयी।