
एटा। एटा से आलमबाग लखनऊ बस 1 मार्च से फिर
शुरू हो गई है। इस बार एआरएम एटा नरेश चन्द्र गुप्ता द्वारा पूर्व में किए वादे को पूरा करते हुए एटा डिपो को सरकार से मिली नई बसों में से एक नई बस लखनऊ के लिए लगाई गई है जो प्रतिदिन प्रातः 6 बजे एटा से चलकर 11 बजे आलमबाग बस स्टैंड लखनऊ पहुंच जाती है। इस बस से आज लखनऊ जाने का अवसर मिला। बस में आरामदायक सीट पर बैठते ही जहां शरीर को अच्छा लगा वहीं सुबह के समय भक्ति गीत और आरतियां सुनकर मन प्रसन्न हो गया। इस बस का संचालन चालक ब्रजेश सिंह और परिचालक अरविन्द यादव कर रहे हैं जिनके मोबाइल नंबर 9456072401, 9627515641 हैं। एटा से लखनऊ जाने के लिए इस बस से यात्रा कर राजधानी में अपने कार्य सम्पन्न कर उसी दिन लौटा जा सकता है।