
ARTO एटा ऑफिस पर आज एक ऐसा हंगामा देखने को मिला जिसे गुंडागर्दी कहा जाये तो सही होगा.
PTO अभिनव चौधरी द्वारा एक गाड़ी के चालान करने पर कन्नौज जनपद से भानु गुट एटा आ गया.
एटा ARTO ऑफिस में पहुंच कर भानु गुट ने ARTO ऑफिसरो पर गाड़ी छोड़ने का दवाब बनाया.
सूत्रों द्वारा बताया गया कि ARTO एटा सतेंद्र कुमार द्वारा भानु गुट के नेताओं को साफ मना कर दिया गया कि बिना चालान भरे गाड़ी नहीं छूटेगी.
ARTO ऑफिस में हुए इस झगड़े- दवाब की वीडियो जमकर वायरल हो रही है.
सूत्र इस संबंध में जानकारी दे रहें है कि ज़ब भारतीय किसान यूनियन (भानु) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह को जानकारी हुई उन्होंने सभी अधिकारियो से साफ कह दिया कि नियम में जो सही हो वही काम करे. किसी के दवाब में आने की जरुरत नहीं है।
NEWS की ज़ब राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह से इस सम्बन्ध में जानकारी ली गई तो उन्होंने जानकारी होने से साफ इंकार कर दिया व कहा कि अगर इस तरह से बिना बताये जिले में संघठन का कोई पदाधिकारी आया है तो जिला अध्यक्ष चिंटू राठौर कन्नौज पर कार्यवाही होंगी व पद से हटाया जाएगा…