
एआरटीओ कार्यालय पर किसान नेता बताकर गुंडागर्दी और बदतमीजी की इंतहा की पार
मांदर…. भो… वाला, साला जैसी गालियों की गूंज सुनकर लोगों को आ जाएगी शर्म
करीब 15-20 लोगों को लेकर कार्यालय पर पहुंचा किसान नेता
अधिकारियों को मां-बहन की जमकर दी गालियां…
खुद को बताया भारतीय किसान यूनियन (भानु) संगठन का कन्नौज जिलाध्यक्ष
कार्यालय में घुसकर काम बंद करने की धमकी देकर कर्मचारियों को धमकाया
भयभीत कर्मचारी कार्यालय छोड़कर भाग निकले…
बता दें PTO द्वारा एक गाड़ी का चालान करने पर 15-20 लोगों को लेकर कन्नौज से एटा एआरटीओ कार्यालय पर आ धमका किसान नेता
ARTO सतेन्द्र कुमार के केविन में घुसकर गाड़ी छोड़ने का बनाया दवाब
अधिकारी सुरक्षा के मद्देनजर रफा-दफा करते दिखे मामले को
सूत्रों की मानें तो दूसरे जनपद से आकर गुंडागर्दी हंगामा करने वाले किसान नेता ने संगठन के स्थानीय नेताओं से भी नहीं किया संपर्क
स्वयं को कन्नौज जिले का जिलाध्यक्ष बताने वाले किसान नेता ने अपना नाम चिंटू राठौर बताया।