
प्रयागराज के महाकुंभ से काशी आ रहे श्रद्धालुओं से किराये के नाम ऑटो व ई-रिक्शा चालकों के साथ ही नाविकों की मनमानी जारी है। वाहन पार्किंग शुल्क भी मनमाना वसूला जा रहा है।
आदिकेशव घाट पर शुक्रवार को त्रिपुरा से आए एक परिवार से एक नाविक ने ललिता घाट तक ले जाने के लिए 400 रुपये प्रति व्यक्ति की दर से किराया लिया। जबकि, राजघाट से अस्सी घाट तक का प्रति व्यक्ति किराया 345 रुपये है।
त्रिपुरा से एक परिवार के 10 सदस्य काशी भ्रमण के लिए आए थे। सभी ने आदिकेशव घाट से ललिता घाट तक जाने के लिए एक नाविक से बात की। नाविक प्रति व्यक्ति 400 रुपये किराया बताकर 4000 रुपये लिया। परिवार के लोग वापस किसी तरह से राजघाट आए तो कहने लगे कि काशी में लूट मची हुई है। इसके बाद सभी अपने वाहन में बैठ कर चले गए।
उधर, सारनाथ क्षेत्र में रिंग रोड पर बाहरी वाहनों को पुलिस द्वारा रोक दिया जा रहा है। रिंग रोड से सटे गांव सिंहपुर, गोला, फरीदपुर से लगायत चौखंडी चौराहे तक इन दिनों चारपहिया वाहनों के खड़े होने का शुल्क 500 से 1000 रुपये वसूला जा रहा है।
मनमाना पैसा न मिलने पर वाहन खड़े कराने वाले मनबढ़ मारपीट पर आमादा हो जा रहे हैं। उधर, इस संबंध में सारनाथ थानाध्यक्ष विवेक कुमार त्रिपाठी ने कहा कि ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी।