
फतेहपुर न्यूज ।
फतेहपुर जिले के खागा तहसील के मंथन हॉस्पिटल में ऑपरेशन के नाम पर बिना डिग्री होल्डर के ऑपरेशन कराया जाता है। और इसमें कई घटनाएं घटित हुई। लेकिन पैसे के बल पर स्वास्थ विभाग के मिली भगत के कारण मामला दब जाता है। अभी 21 जनवरी को घीसापुर मजरे सलेमपुर मुन्ना सिंह यादव के हर्निया के ऑपरेशन के बाद 23 जनवरी को हॉस्पिटल में भर्ती के दौरान हार्ट अटैक आना हॉस्पिटल की जिम्मेदारी बनती है कि उसके ब्लड प्रेशर और पल्स समय समय देखना ये हॉस्पिटल की जिम्मेदारी है। इससे सीधा देखा जा रहा है कि हॉस्पिटल की लापरवाही की वजह से जान गई है अगर उसको सुबह से प्रॉब्लम थी तो घर वालों को बुला कर बताना चाहिए। हॉस्पिटल के बोर्ड में 10 डॉक्टरों की डिग्री दिखाया गया है। ये खाली आम जनता को लूट रहे है। एक मामला जुलाई का है जिसमें टेसाही बुजुर्ग का महिला का ऑपरेशन भी किसी बिना डिग्री होल्डर वाले डॉक्टर से कराया है। उसकी तो फोटो भी पीड़ित के पास मौजूद है। अब देखने वाली बात है। कि इसमें कार्यवाही होती है।