
एटा,विश्व हिन्दू परिषद गौ रक्षा विभाग के प्रान्त अध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान ने कहाँ कि सनातन धर्म में गाय को माता माना जाता है,महाराष्ट्र सरकार ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया कि देशी गाय को ‘राज्यमाता’ का दर्जा दिया।देशी गाय के गोबर व मूत्र से घरेलू उत्पाद तथा मेडीसिन तथा गौ आधारित खेती भी की जा रही है। इसलिए देशी गाय का बहुत ही महत्व है।
श्री चौहान ने कहाँ कि मै उ.प्र के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज से भी मांग करता हूँ कि उ.प्र में भी देशी गाय को ‘राज्यमाता’ का दर्जा दिया जाए क्योंकि गाय की सेवा भगवान श्री कृष्ण ने भी की थी इसलिए हिन्दू समाज गाय को अपनी माँ कहता है इसके साथ-साथ गाय के गोबर व मूत्र से घरेलू उत्पाद भी तैयार किये जा रहे हैं। देशी गाय का हमारे जीवन में काफी महत्व है तथा देशी गाय का रिश्ता हिन्दू समाज से सदियों से चला आ रहा है।