
महाकुंभ नगरी प्रयागराज में हुई भगदड़ से कई श्रद्धालुओं की हुई मौत एवं भारी तादात में घायल श्रद्धालुओं के होने की खबर के बाद छाया मातम।
संगम नगरी मंगलवार की रात अमंगल में बदल गई।
महाकुंभ में भीड़ का दबाव बढ़ने से भगदड़ मच गई। कई लोगों की मौत हो गई, हालांकि मरने वालों की संख्या कहीं अधिक बताई जा रही है और बड़ी संख्या में लोग घायल हैं।
इस दर्दनाक घटना पर भारतीय मीडिया फाउंडेशन की ओर से मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोकाकुल परिवार को इस दुख की घड़ी में दुख सहने का संबंल प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।
भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक एके बिंदुसार ने कहा कि महाकुंभ में लगे सुरक्षा कर्मियों और व्यवस्था की लापरवाही के कारण यह बड़ा हादसा हुआ।
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भीड़ बढ़ाते समय अगर प्रशासन की ओर से मजबूत व्यवस्था की गई होती तो इस तरह की घटना से बचा जा सकता था।
उन्होंने कहा कि यह हादसा अचानक नहीं हुआ बल्कि उसकी घंटी दो से तीन दिन पहले ही बज चुकी थी जब लोगों का आगमन तेजी से प्रारंभ हुआ था।
जिलाधिकारी का कहना है की अफवाह के कारण हुआ लेकिन जिस तरह की अफवाह फैलाई गई फैलाने वाले कौन थे इतने बड़े महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा में चुक कैसे हुई इसका जवाब अधिकारियों को देना चाहिए मामले में अनाप-शनाप बयान देकर दूसरी दिशा देना न्याय संगत नहीं है।