विधायक ने सम्हाला मोर्चा, श्रद्धालुओ को न हो परेशानी

प्रयागराज मौनी अमावस्या के महापर्व पर तीर्थराज प्रयाग में देश-विदेश से पधारे करोड़ों श्रद्धालु पवित्र स्नान करने पहुंच रहे हैं।हवा हुई भगदड़ के बाद हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं को चाकघाट बार्डर पर रोक दिया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा श्रद्धालुओं के लिए की गई तैयारियों पर की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं।
अपने हाथों परोसा भोजन
प्रयागराज हादसे व भीड़ अधिक होने के कारण आज चाकघाट सीमा पर हजारों श्रद्धालुओं के वाहन सीमा पर रुके हुए हैं। त्यौंथर विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर मैं, सभी जनप्रतिनिधि व पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं, यहाँ सभी श्रद्धालुओं के खाने-पीने से लेकर ठहरने की समुचित व्यवस्था का ध्यान रखा जा रहा हैं, साथ ही स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों के लिए डॉक्टरों की टीम को भी मौके पर मौजूद है। उन्होंने कहा कि चाकघाट,कलवारी मोड,सोहागी में संपूर्ण लोगों के द्वारा किया जा रहा है।
टोक को निर्देश सभी लेन खोलें
विधायक सिद्धार्थ तिवारी ने जिले में स्थापित टोल में सभी लेन खोलने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि कुछ टोल प्लाजा में शिकायत आई थी कि सभी लेन चालू नहीं रहने से घंटों जाम लगता है। रीवा जिले से गुजरने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो इसके लिए तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं।