सोशल मीडिया पर नंबर वन ट्रेंड बना महाकुम्भअमृतस्नान

महाकुम्भ के पहले अमृत स्नान मकर संक्रांति पर्व पर सोशल मीडिया पर छाया महाकुम्भअमृतस्नान
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हजारों लोगों ने #महाकुम्भअमृतस्नान का उपयोग कर किया पोस्ट
पहले अमृत स्नान के अवसर पर 3.5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया स्नान
प्रयागराज। महाकुम्भ नगर, महाकुम्भ के दूसरे दिन मंगलवार को पहले अमृत स्नान पर्व मकर संक्रांति के अवसर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर महाकुम्भअमृतस्नान हैशटैग टॉप ट्रेंड में शुमार हो गया। मंगलवार की सुबह से ही लोगों ने एक्स पर महाकुम्भअमृतस्नान को लेकर अपने विचार प्रकट करने शुरू कर दिए और देखते ही देखते यह नंबर वन ट्रेंड बन गया। इसके माध्यम से हजारों यूजर्स ने अमृत स्नान पर अपने विचार व्यक्त किए।
अमृत स्नान को लेकर हुई चर्चा-
मकर संक्रांति के अमृत स्नान पर्व पर सोशल मीडिया पर महाकुम्भ को लेकर खूब चर्चा हुई। बड़ी संख्या में यूजर्स महाकुम्भ के वीडियोज, फोटोज और सूचनाएं अन्य लोगों तक पहुंचा रहे थे। देखते ही देखते यह हैशटैग सबकी पसंद बन गया और यह नंबर वन पर पहुंच गया। हजारों यूजर्स ने इस हैशटैग का उपयोग करते हुए महाकुम्भ में योगी सरकार की व्यवस्थाओं, जुटे श्रद्धालुओं की संख्या के साथ ही संगम स्नान और सनातन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। प्रतिक्रिया देने वालों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सम्मिलित रहे। सीएम योगी द्वारा हैशटैग का उपयोग करने के बाद इस पर प्रतिक्रिया देने वालों की बाढ़ आ गई और देखते ही देखते यह हैशटैग नंबर वन पर पहुंच गया।