सिंदरी रविन्द्र नाथ विद्या मंदिर में सिंदरी विधायक चन्द्रदेव महतो का किया गया स्वागत।
सिंदरी, धनबाद।
सिंदरी रविन्द्र नाथ विद्या मंदिर में सिंदरी विधायक चन्द्रदेव महतो उर्फ बब्लू महतो का भव्य स्वागत किया गया। विधायक का स्वागत तिलक लगाकर गुलदस्ता देकर स्वागत गीत के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर विधायक और विधालय के सचिव एस डी चट्टराज ने कवि रवींद्रनाथ टैगोर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। विधायक ने का भ्रमण किया और विधालय के विकास सड़क , स्ट्रीट लाइट और चिकित्सा सुविधाओं के विषय में चर्चा की। उन्होंने विधालय को हर संभव सहयोग करने का अश्वासन दिया। कार्यक्रम में विधालय सचिव एस डी चट्टराज, भक्ता चटर्जी, विधालय कार्यकारी सदस्य प्रवीर सरकार, समिति के सदस्य प्रदीप चट्टराज एवं राजीव मुखर्जी उपस्थित थे। साथ ही विधालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं और कर्मचारियों में गोधूलि सूर,शिवली बनर्जी,शानतानु सरकार, अमृता मंडल, मनोरंजन मुखर्जी,पापिया, सोनाली मुखर्जी,आसीत मंडल, पम्पा चक्रवर्ती,मिसिर कुंभकार, सरस्वती अधिकारी,सोमा घोषाल, सुनंदा चौधरी,सुमिता चक्रवर्ती,सुमित सिंह,मदन मोहन सरकार, विजय मोदक,सोषटी सूत्रधर ,रामू जोगी,रुबी डे के अलावा अनेकों लोग उपस्थित थे।