गुजरात के आनंद विधानसभा में आनंद नगर पालिका ने लोकप्रिय विधायक श्री योगेशभाई पटेल (बापजी) द्वारा आनंद की जनता की सेवा के लिए 20 ट्रैक्टर और 15 ट्राली को हरी झंडी दिखाई।
जिला आनंद गुजरात समाचार।
आनंद विधानसभा के गामड़ी गांव के तुलसी गरनाला से कम्यूनिटी हॉल तक सड़क के पुनर्विक्रेता का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर गामड़ी गांव के सरपंच श्री टिनिबेन उपसरपंच श्री इस्माइल भाई तालुका पंचायत कार्यकारी अध्यक्ष लखनभाई वाघेला गांव के नेता बिपिनभाई, अरविंदभाई आदि उपस्थित थे।
गुजरात के आनंद की जनता की सेवा के लिए 20 ट्रैक्टर और 15 ट्राली को हरी झंडी दिखाई।