भारतीय मीडिया फाउंडेशन गुजरात में भी अपने ज्ञापन पत्र के अभियान को प्रारंभ किया
ज्ञापन पत्र अभियान के कड़ी में जिला आनंद के जिला अध्यक्ष विपिन मिश्रा जी के नेतृत्व में जिला कमेटी के द्वारा जिला अधिकारी जिला आनंद को 14 सूत्रीय मांग पत्र से संबंधित महामहिम राष्ट्रपति महोदया जी के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।
गुजरात समाचार।
पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के अधिकार सम्मान सुरक्षा एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया को संवैधानिक दर्जा दिलाने के लिए संघर्षरत भारतीय मीडिया फाउंडेशन ने ज्ञापन पत्र देने के अभियान को गति प्रदान की।
इसी कड़ी में गुजरात के जिला आनंद के जिला अध्यक्ष विपिन मिश्रा जी के नेतृत्व में ज्ञापन पत्र सौपा गया ।
आनंद जिला अध्यक्ष विपिन मिश्रा ने कहा कि पत्रकारों एवं सामाजिककार्यकर्ताओं के अधिकार सम्मान सुरक्षा के तहत ज्ञापन पत्र दिया गया है यह निरंतर पूरे गुजरात में चलाया जाएगा इसके लिए हम लोग भी अपने आसपास के जिलों में जाकर ज्ञापन देने का कार्य संपन्न कराएंगे।
जिसमें मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष. विपिन मिश्रा
जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष. दिवाकर शर्मा
जिला सचिव. अनिकेत कुमार विश्वकर्मा
जिला उपाध्यक्ष, बोरशद. वाघ जी भाई भरवाड़
जिला महा सचिव. अनिल पटेल
जिला सचिव. निलेश देवजानी
जिला उपाध्यक्ष. सागर शर्मा
जिला सचिव. अंकुश चौहान