संभल में हिंसा से पहले सीओ ने भीड़ को समझाया था
उन्होंने कहा था कि भीड़ में कुछ लोग एक पत्थर मार के भाग जाते हैं फिर तुम लोगों को आगे कर देते हैं संभल सीओ का हिंसा से कुछ घंटे पहले का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जामा मस्जिद सर्वे के दूसरे चरण के दौरान एकत्र हुई हजारों की भीड़ को सीओ संभल ने समझाया था,कि आप लोग घर जाएं भीड़ का कोई रूप नहीं होता, अंदर मस्जिद कमेटी के लोग मौजूद हैं,आपको बता दें कि एस.डी.एम एबं सी.ओ पर मस्जिद सदर ने आरोप लगाते हुए कहा था कि दोनों की वजह से मामला पैनिक हुआ और हिंसा इनकी वजह हुई थी।
24 नवंबर रविवार को करीब सुबह 8:50 पर हिंसा हुई पुलिस ने लाठी चार्ज कर उग्र भीड़ को खदेड़ दिया, लेकिन भीड़ ने पथराव के साथ फायरिंग शुरू कर दी।
संभल में हुई हिंसा में में चार लोगों की मौत हो गई।
सी.ओ संभल अनुज चौधरी पर हिंसा को लेकर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
इसी बीच यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,जिससे आप अनुमान लगा सकते है कि सी ओ पर लगे आरोप कितने वास्तविक है।