कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (ICC) द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट को लेकर शुक्रवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि उनका देश अंतरराष्ट्रीय कानून और अदालतों के फैसलों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है। ट्रूडो का यह बयान तब आया जब आईसीसी ने बृहस्पतिवार को इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, पूर्व रक्षा मंत्री और हमास के अधिकारियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया। वारंट में उन पर गाजा में युद्ध और अक्टूबर 2023 के हमलों को लेकर युद्ध अपराध व मानवता के खिलाफ अपराध का आरोप लगाया गया है,
प्रधानमंत्री ट्रूडो ने कहा, “अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन करना बहुत महत्वपूर्ण है। यह कुछ ऐसा है जिसे हम संघर्ष की शुरुआत से ही कह रहे हैं। हम अंतरराष्ट्रीय कानून के समर्थन में खड़े हैं और अंतरराष्ट्रीय अदालतों के सभी नियमों और निर्णयों का पालन करेंगे। यह हमारे लिए एक कनाडाई पहचान का हिस्सा है।” ट्रूडो के बयान से साफ है कि अगर नेतन्याहू कनाडा आते हैं तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।