यूपी के लखनऊ में एक महिला खुद को IAS की पत्नी बताती. महंगी गाड़ियों में चलती.
लाइफस्टाइल ऐसी कि लगे पैसा बरस रहा है. इस महिला का नाम रश्मि है.
अब महिला पर FIR दर्ज हुई है.
FIR किसी और ने नहीं, रश्मि की खास सहेलियों ने ही कराई है.
इन सहेलियों के पास सॉलिड वजह भी है. दरअसल रश्मि का पूरा जीवन ही ढोंग है.
उसने पहले पैसे वाले घरों की महिलाओं से दोस्ती की. उन्हें अपनी बढ़िया लाइफस्टाइल दिखाई. बताया कि पति IAS है.
फिर झूठ झूठ की कहानी बताकर खेल शुरू किया, जैसे 👇
- मेरा पति मुझे मारता है, कुछ पैसे चाहिए
- मुझे बच्चों की फीस भरनी है, कुछ पैसे चाहिए
- म्यूच्यूअल फंड से फायदा करवा दूंगी, पैसे दे दो
इस तरह रश्मि ने सारी सहेलियों से कई लाख रुपए उठा लिए.
जब पैसे वापस करने की बारी आई तो रश्मि इन्हें धमका रही है.
किस सहेली से कितने पैसे ठगे 👇
- नेहा गाडरू से 13 लाख
- अनामिका राय से 25 लाख
- प्रिया जायसवाल से 38 लाख
- हरजीत कौर से 27 लाख
- लवदीप कौर से 30 लाख
- प्रीति कालरा से 1 लाख
- कोपल श्रीवास्तव से 15 लाख
- पिंकी से 5 लाख
- सारिका जायसवाल से 5 लाख
- हरप्रीत से 1.5 लाख रुपये