बरेली :: बहेड़ी बागेश्वर रोड गन्ना उत्पादक महाविद्यालय में टेबलेट वितरण हुआ कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना डिजिशक्ति के अंतर्गत परास्नातक के 46 छात्र एवं छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल गए महाविद्यालय की वरिष्ठतम शिक्षिका प्रो डॉक्टर सुरेखा पिपलानी द्वारा अपने संबोधन में सभी छात्र एवं छात्राओं से यह अपेक्षा की गई कि संबंधित डिवाइस का प्रयोग अपने शैक्षिक उन्नयन के लिए ही करेंगे तदोपरांत प्रो डॉक्टर सचिंद्र मोहनशर्मा द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि वर्तमान युग में मोबाइल एवं टैबलेट जीवन में आगे बढ़ाने के लिए एक आवश्यक वस्तु बन गई है कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर हरिकेश सिंह द्वारा कहा गया कि वर्तमान में कोविड के बाद शिक्षा एवं संचार के क्षेत्र में शासन द्वारा जो डिजिशक्ति योजना चलाई जा रही है वह छात्र एवं छात्राओं के जीवन में आगे बढ़ाने के लिए किया जा रहा है एक नई दिशा प्रदान करेगी कार्यक्रम के संचालन डॉक्टर हरिनंदन कुशवाहा के द्वारा किया गया इस अवसर पर नोडल ऑफिसर डॉक्टर रविंद्र कुमार गंगवार सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए छात्र एवं छात्राओं को भाबी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी और अन्य शिक्षक गण एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे