रिपोर्ट निशा कांत शर्मा एटा
कासगंज जनपद के श्रीगणेश इंटर कॉलेज में आयोजित सात दिवसीय बेसिक स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन प्रशिक्षण शिविर में छठवें दिन मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार मौर्या जी और विशिष्ट अतिथि श्री राजेश कुमार यादव प्रधानाचार्य जी रहे। आज के कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने टेंट का निर्माण किया साथ ही विषम परिस्थितियों में बिना बर्तनों के भोजन निर्माण किया। सेरीमनी, हाईक की जानकारी दी गई। उसके उपरांत ग्रैंड कैंप फायर आयोजित किया गया। जिसमें सभी टोलियों के प्रतिभागियों ने सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इस दौरान श्रीपाल शाक्य जिला सचिव, LOC स्काउट कृष्ण कुमार, LOC गाइड कुसुम चौहान, शबनम, मुनेश राजपूत, डॉ आर जे वर्मा, धीरेंद्र प्रताप सिंह, जय प्रकाश, अभिषेक पांडे, दीनदयाल सिंह, ललितेश कुलश्रेष्ठ, मंजु मिश्रा, नरेंद्र वर्मा मगन आदि उपस्थित रहे।