बरेली :: प्रत्येक थाने के ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत हर थाने में चौकीदार तैनात रहता हैं आपको बताते चलें मीरगंज थाने के अंतर्गत एक चौकीदार की हत्या हुई थी अभी तक कातिलों का कोई सुराग नहीं लग पाया है न ही मीरगंज पुलिस एक्शन ले रही है । इस मुद्दे को लेकर आज जिले के सभी चौकीदारों में रोष व्याप्त है। और अपनी जान का भय बना हुआ है आज दिनांक 11 11.2024 को जिला मुख्यालय पर आल्हा अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया , अपनी मांगों हेतु धरना प्रदर्शन की चेतावनी देते हुएस्वेच्छा से अनुमति भी मांगी गई ।।