कासगंज,आत्म हत्या के लिए प्रेरित करने वाला पुलिस गिरफ्त में।
थाना कासगंज क्षेत्र के ग्राम नौरथा ईंट के भट्टे के पास युवक दुर्वेश यादव पुत्र ओंकार सिंह निवासी नगला राज़ा थाना सोरों का शव बरामद होने के संबंध में थाना कोतवाली कासगंज पर मुअसं 234/23 धारा 306भादंवि ,आत्म हत्या के दुष्प्रेषण में थाना कासगंज पुलिस द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर आंचल चौहान के नेतृत्व में रामकिशोर पुत्र गनेशी लाल निवासी ग्राम किराम ई थाना सोरों को म ए एक देशी तमंचा व तीन अदद जिन्दा कारतूस 12बोर सहित गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाना बताया जाता है। अभियुक्त पर थाना सोरों व कासगंज सहित गैगेस्टर जेसे गम्भीर आधा दर्जन अपराधिक मुकदमे दर्ज बताए जाते हैं।