अमेरिका की इस बिल्डिंग में कैद है सोने का पहाड़, कमांडो करते हैं 24 घंटे सुरक्षा : भारत में गोल्ड को शुभ माना जाता है. इसीलिए आपको यहां सोना लगभग हर घर में मिल जाएगा. लेकिन क्या आप अमेरिका की एक ऐसी बिल्डिंग के बारे में जानते हैं, जहां इतना सोना है कि अगर वो भारत आ जाए तो पूरा दिल्ली सोने के गहने पहन सकता है. चलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको अमेरिका के उस बिल्डिंग के बारे में बताते हैं जहां सोने का पहाड़ छिपा है.
🔸क्या है बिल्डिंग का नाम….
मैं जिस बिल्डिंग की बात कर रहे हैं उसका नाम फोर्ट नॉक्स है. ये अमेरिका के केंटकी राज्य में है. यहां की सुरक्षा इतनी पुख्ता है कि इसे दुनिया के सबसे सुरक्षित स्थानों में से एक माना जाता है. सुपर पावर अमेरिका यहां अपने देश के सोने का एक बड़ा भंडार रखता है.