
#हाथरस…
हाथरस काण्ड में चार्ज शीट दाखिल
नारायण हरि साकार उर्फ भोले बाबा को आरोपी ही नहीं बनाया
121 बेगुनाह बच्चों महिलाओं और बुजुर्गों की भयानक मौत में पुलिस ने नारायण हरि साकार उर्फ भोले बाबा को आरोपी ही नहीं बनाया। उसे क्लीन चिट मिल गई है।
मुख्य सेवादार समेत तमाम लोगों के खिलाफ चार्ज शीट दाखिल कर दी गई है लेकिन बाबा को बचा लिया गया।
पुलिस जांच शुरुआत से ही बाबा को फेवर कर रही थी। उसे पुलिस ने गिरफ्तार तो दूर की बात पूछताछ करने का भी हौसला नहीं कर पाई।
121 बेगुनाहों की मौत। इंसाफ के नाम पर हाथरस पुलिस और SIT ने जो खेल किया वो अब सामने है।
हैरानी की बात है की किसी कोर्ट ने भी पुलिस की इस “कलंकित जांच” का संज्ञान नहीं लिया। बाबा आजाद है और उसने फिर से सभाएं शुरू कर दी हैं।
छोटे अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ मामूली कार्रवाई करके मामले को दबा दिया गया।
छोटे छोटे मामलों में लोगों का जीवन खराब कर देने वाली पुलिस बाबा के सामने नतमस्तक है। जांच के नाम क्या किया पुलिस ने पढ़िए इस रिपोर्ट में।
3200 पेज की चार्जशीट…11 आरोपी और 676 गवाह, 4 अक्टूबर को तय होगा हाथरस सत्संग हादसे का जिम्मेदार !