ग्राम बलोला छोटी मे इन्दौर से बारात मे आये युवक की हुई हत्या पुलिस जांच मे जुटी

शैलेन्द्र राठौर
झाबुआ/पारा । समीपस्थ ग्राम बलोला छोटी मे बीती मध्य रात्री मे इन्दौर से आई बारात के युवक की अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी । पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच मे लिया ।
पारा पुलिस चौकी प्रभारी अशोक सिह बघेल ने जानकारी देते हुवे बताया की रविवार को इन्दौर से ग्राम बलोला छोटी के गाडरिया फलिया मे कुंवरसीह पिता नान सिह गडरिया के यहां बारात आई थी । उक्त बारात मे अन्तर सिह पिता भीम सिह डोडवा उम्र 21 वर्ष निवासी नरवाली हाल मुकाम इन्दौर भी बारात मे आया हूआ था जिसकी मध्य रात्री मे अज्ञात व्यक्ति ने हत्या करदी है । गांव के लोगो ने रक्त रंजीत आदमी को पड़ा देखा जिसको सामुदायिक स्वास्थ्य के केंद्र पारा पर लाये जहा पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच मे लिया है । शव का परिक्षण करवा कर परिजनों को सोप दिया ।