ओड़गी:- छतरंग बलमा घाट पुल में मिनी डंपर गिट्टी से लोड लदा हुआ। डंपर के पलट ने से अवागमन ठप। मकरोहर से गिट्टी लेकर छतरंग नल जल वाला लेकर आ रहा था। जिससे बलमा घाट पुल में बैक होने से पलट गया। जो कि चालक और हेल्पर बाल-बाल बचे। ओड़गी और बिहारपुर आने जाने वालों के लिए पूरी तरह से आवागमन ठप जिससे दोनों तरफ के आने जाने वाले गाड़ी वहीं से वापस हो जा रहे हैं। जो की बलमा पुल डेढ़ दो मीटर और ऊँचा बनना था पर उसको ऊँचा नहीं किया गया।
जिससे घाट सीधा होने के कारण और इस घाट को कटिंग के लिए भी कई बार बोलते हैं पर ठीकेदार और अधिकारी होगा होगा करके उसके बाद भूल जाते है और इसको कोई ध्यान ही नहीं देते हैं। घाट सीधा होने के कारण गाड़ी चढ़ नहीं पाते हैं और बैक हो जाते हैं या पलट जाता है ऐसी कई बार घटना हो चुका है।
