तहसील पलिया कला खीरी के ग्राम सभा घोला में शो पीस बनकर खड़ी है पानी की टंकी* तहसील पलिया कला खीरी के ग्राम सभा घोला में पानी की टंकी माजरा शांति नगर में बनी हुई है लेकिन ग्राम सभा में पांच मजरे है सरवर नगर, शांति नगर, प्रेम नगर , आजाद नगर, निषाद नगर लेकिन दो मजरा निषाद नगर व आजाद नगर शुद्ध पेयजल से है वंचित जिससे अनेक प्रकार की बीमारियों की चपेट में आते हैं ग्रामवासी. लगभग 13 साल पूर्व बने पानी की टंकी का शुद्ध पेयजल इन दो मजदूरों में सुचारू रूप से कभी नहीं पहुंचा पानी 4 सालों से इन दो मजरों में लगी टूटीयों से एक बूंद पानी भी नहीं निकल रही है जिसको लेकर ग्रामवासी शुद्ध जल नहीं पी पा रहे हैं इस समस्या को लेकर शासन प्रशासन कुछ नहीं कर पा रही है या फिर शासन प्रशासन को इसकी जानकारी लिखा पड़ी में नहीं दी जा रही है एक बड़ी समस्या यह भी है जिस ग्राम सभा में पानी की टंकियां बनी हुई है ऊश ग्राम सभा में 300 फुट बोर वाला हैंड पंप नहीं लग सकता क्या ग्रामीण टंकी को देखकर अपना प्यास बुझायें जिसको लेकर ग्रामीण परेशान भी है और नाराज भी