
एटा…..*
सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में नए शैक्षिक सत्र के शुभारंभ के अवसर पर हवन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार वर्मा एवं यज्ञ के यजमान द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया गया। यज्ञ वेदी में यजमान के साथ-साथ समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने आहुतियां समर्पित कीं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी विद्यार्थियों को अपने गुरुजनों के प्रति अटूट विश्वास एवं श्रद्धा भाव रखते हुए अधिकतम उपस्थित रहकर अध्ययन करना चाहिए।
इस अवसर पर प्रेमचंद ,भवनाथ झा, अनिल कुमार, विवेक दुबे, डॉक्टर अरुण राजोरिया, सत्यशील मिश्रा, सत्य प्रकाश पाठक, सूबेदार सिंह शाक्य ,छविराम सिंह यादव, प्रवीन शर्मा ,रवीश चंद्र, सुखबीर सिंह, राजीव वर्मा, विजय कुमार ,दीपक राघव, अवनीश महेश्वरी, विवेक पांडे आदि विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।