*वरिष्ठ समाजसेवी एवं स्वतंत्र पत्रकार श्री प्रकाश शर्मा जी बनाए गए गाजियाबाद के नए जिला अध्यक्ष*
लखनऊ
भारतीय मीडिया फाउंडेशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सत्यदेव पांडेय जी एवं वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष प्रताप चौबे जी ने संयुक्त रूप से बताया कि भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक एके बिंदुसार जी, राष्ट्रीय चेयरमैन संजय कुमार मौर्य जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ अंसारी जी के दिशा निर्देश पर उत्तर प्रदेश में भारतीय मीडिया फाउंडेशन को सशक्त बनाने की मुहिम तेज कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में केंद्रीय मैनेजमेंट अफेयर्स कमेटी एवं राष्ट्रीय कोर कमेटी के दिशा निर्देशानुसार वरिष्ठ समाजसेवी एवं स्वतंत्र पत्रकार श्री प्रकाश शर्मा जी को भारतीय मीडिया फाउंडेशन गाजियाबाद उत्तर प्रदेश का नया जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति की गई है। उन्होंने कहा कि जो भी जिम्मेदार पदाधिकारी अपने पद की गरिमा नहीं समझेंगे उनके जगह जल्द ही नई नियुक्तियां करके संगठनों को सशक्त बनाया जाएगा।