
एटा– जनपदीय पुलिस द्वारा थाना अवागढ़ तथा थाना निधौली कलां क्षेत्र में अर्द्धसैनिक बल (आईटीबीपी) के साथ किया गया एरिया डॉमिनेशन। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत आज दिनांक 14.03.2024 को जनपदीय पुलिस द्वारा अर्द्धसैनिक बल (आईटीबीपी) के साथ *थाना अवागढ़* क्षेत्र में तोडरपुर, नगला खड़ी, ओनेरा,जगतपुर, नगला रामजीत, खटौटा,चुरथरा, सिकरारी,नगला राना, बोर किला,अवागढ़ एवं *थाना निधौली कलां* क्षेत्र के कस्बा निधौली कलां, मनौरा,सभापुर, मितरौल, जौहर पुर, रशीदपुर, सहवाज पुर, गहराना, मोहम्मदपुर, बादाम पुर, गहेतु, नगला खिल्ली, नगला बंदी, रामनगर, जिटौली में फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन किया गया।