नेहरू एन्क्लेव में समरसता खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया
-जय श्रीराम के नारों से गूँज उठा पूरा श्रीराम पार्क
लखनऊ l नेहरू एनक्लेव श्रीराम पार्क में आंग्ल नव वर्ष स्वागत में “एक पहल मुस्कुराहट “की अध्यक्षा डा अन्जू वाष्णेय एवं सीए अरविंद गुप्ता ने आंग्ल नव वर्ष स्वागताथ् वृक्षारोपण एवं समरसता भोज का आयोजन किया। जिसमें मधू रावत, आर के सिंह ,के के राजपूत, आर के गुप्ता ,कंचन गुप्ता , आर सी गुप्ता,रवि शंकर श्रीवास्तव ,बीके सिंह, श्याम बहादुर लेहरी , रूप कुमार शर्मा ,आशा शर्मा, मुकेशानंद , शिवांग वर्मा, राजू भैया, अजय सिंह, गिरीश कुमार वाष्णेय , अशोक नवरत्न दिवाकर खरे, ममता, के एस मिश्रा ,आसिफ जाफरी , डॉ हेमंत, कल्पना श्रीवास्तव डॉक्टर अनीता गुप्ता, नीतू सिंह , किरण लहरी, सीमा सिन्हा, विनोद पांडे, ज्योति, आदि ने वृक्षारोपण कियाl और और रामलला प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में मिठाइयों का वितरण किया व सभी को तहरी भोज कराया गया। इस समरसता भोज के द्वारा समाज के सभी गणमान्य लोगों को जोड़ने का प्रयास किया गया।
इस अवसर पर विनायक, अथर्व गुप्ता, आदित्री, अथर्व दत्त ने सबका स्वागत किया। इस अवसर पर ओज कवि मुकेशानंद भोजपुरी कवि कृष्णानंद जलदूत ने पर्यावरण एवं श्रीराम के नाम पर काव्यपाठ करते हुए श्रोताओं में राम भक्ति की अलख जगाई। डॉ अंजू वार्ष्णेय द्वारा कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथिगण का आभार व्यक्त किया गया l