अग्रसेन सेवा संस्थान ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर 450 से अधिक हुए लाभान्वित

भगवान श्री राम के सदियों बाद अपने भवन में लौटने के उमंग में श्री अग्रसेन सेवा संस्थान ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर 450 से अधिक हुए लाभान्वित।

वाराणसी श्री अग्रसेन सेवा संस्थान वाराणसी एवं हिंदू सेवा सदन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 07 जनवरी 2024 को प्रातः 10.00 से सायं 04.00 बजे तक श्री अग्रसेन कन्या इंटर काले मैदागिन में निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया। जहां शहर के विख्यात् नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. अभिषेक चंद्रा, यूरोलाजिस्ट डा. संजय गर्ग जनरल फिजीशियन डा. हर्षित जैन स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. आँचल अग्रवाल जैन एवं अस्थि रोग विशेषज्ञ डा. आकाश उपाध्याय अपनी सेवाएं दी। इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 450 से अघिक लोगों लाभान्वित हुए।
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉअभिषेक चंद्रा ने 296 लोगों का नेत्र परीक्षण किया। जिनमे से 77 लोगों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन की सलाह देते हुए श्री अग्रसेन सेवा संस्थान के सहयोग से हिंदू सेवा सदन अस्पताल में निःशुल्क ऑपरेशन करने के लिए समय दिया। साथ ही 215 लोगों को चश्मे का नंबर दिया जिन्हें संस्थान द्वारा 14 जनवरी को निःशुल्क चश्मा प्रदान किया जाएगा। इस मौके पर कारौली डायग्नोस्टिक द्वारा पैथोलाजी टेस्ट निःशुल्क किया गया। साथ 80 से अधिक लोगों का बोन डेंसिटी टेस्ट डा. आकाश उपाध्याय की सहयोग से किया गया। जहां 95 प्रतिशत से अधिक लोगों की हड्डी कमजोर मिली। जिन्हे कैल्शियम विटामिन डी, प्रोटीन के साथ एक्सरसाइज की सलाह दी गई।
इस अवसर पर श्री अग्रसेन सेवा संस्थान के अध्यक्ष सन्तोष अग्रवाल आढ़त वाले ने कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम सदियों बाद इस माह अपने भवन में लौट रहे है। इस पूण्य अक्षय तिथि के अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर संयोजक अनिल कुमार जैन संयोजक क्षय मुक्त काशी निरोग काशी अभियान एवं पूर्व प्रबंधक श्री अग्रसेन कन्या पीजी कालेज ने कहा कि भगवान श्रीराम ने सदैव धर्म मर्यादा एवं सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय का मार्ग दिखाया है। जिसके अनुसरण से ही समाज का विकास संभव है। उन्होने कहा कि निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर के माध्यम से ऐसे लोगों को लाभान्वित करने का प्रयास है जिनकी एक दिन की आजीविका भी कठिन संघर्ष से पूरी हो पाती है।
शिविर का संयोजन अनिल कुमार जैन पूर्व प्रबंधक श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज राजेंद्र मोहन शाह ऋषि देव अग्रवाल सचिन अग्रवाल आढ़त वाले ने किया। शिविर के संयोजन में संजय अग्रवाल गिरिराज प्रधानमंत्री श्री अग्रसेन सेवा संस्थान हरीश अग्रवाल उपाध्यक्ष श्री अग्रसेन सेवा संस्थान का विशेष सहयोग रहा।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× कुछ समझ न आये में हूँ न ...
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks