न्यूज़ यमुनानगर ,मेजा, प्रयागराज,
मेजा के राजनारायण यादव जूनियर हाईस्कूल गेदुरही में सोमवार को 27 बच्चे अचानक बीमार पड़ गये। शरीर में ऐंठन और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी
छात्रों परिजनों ने राजनारायण यादव जूनियर हाईस्कूल गेदुरही मेजा , प्रयागराज विद्यालय को तत्काल मान्यता रद्द कर और प्रबधक व प्रधानाचार्य के ऊपर FIR दर्ज उचित कार्यवाही करने का अनुरोध किया है। ग्रामीणों कहा है जिस विद्यालय में खिड़की , रोशनदान, पंखा , एक्सट फैन आदि की उचित ब्यावस्था नहीं हो उस विद्यालय की मान्यता कैसे मिलगई , अधिकारियो की घोर लापरवाही के कारण इसकी मान्यता धन उगाही करके दिया गया है , विद्यालय को तत्काल मान्यता रद्द कर और प्रबधक व प्रधानाचार्य के ऊपर FIR दर्ज उचित कार्यवाही करने का अनुरोध किया है।
जैसा की डीएम साहब ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी है. मेजा सीएचसी अधीक्षक के मुताबिक बीमारी के लक्षण से साफ है कि बच्चों को गर्मी के कारण परेशानी हो रही है। यूपी के प्रयागराज में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मेजा इलाके के राज नारायण यादव जूनियर हाई स्कूल गेदुराही स्कूल के दो दर्जन से ज्यादा बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई. सोमवार की दोपहर को उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी और पूरे शरीर में ऐंठन होने लगी. यह देख स्कूल में अफरातफरी मच गई.
इस दौरान स्कूल से तत्काल बीमार बच्चों को सीएचसी मेजा पहुंचाया, जहां सभी का इलाज शुरू किया गया. इसमें दो बच्चों की हालत नाजुक थी, इसलिए उन्हें शहर के लिए रेफर किया गया .
साभार