गोरखपुर, । रिश्वतखोरी में गिरफ्तार पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक (पीसीएमएम) केसी जोशी सीबीआई की कस्टडी में 48 घंटे से अधिक रहने के साथ ही सेवा नियमावली के अनुसार स्वत निलंबित हो गए हैं। फिलहाल उनका चार्ज किसी को नहीं मिला है।
संभावना जताई जा रही है कि सोमवार को इसी विभाग के सबसे वरिष्ठ अफसर को चार्ज मिल सकता है। सीबीआई द्वारा चार्जशीट फाइल करने के बाद गिरफ्तार किए गए अफसर पर विभागीय कार्रवाई भी शुरू होगी। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक (पीसीएमएम) केसी जोशी को बीते मंगलवार की शाम सीबीआई ने तीन लाख रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद उनके गोरखपुर और नोएडा परिसरों से 2.61 करोड़ की नकदी बरामद की गई थी।
रेलवे को सामग्री आपूर्ति करने वाली फर्म सूक्ति एसोसिएट के प्रोपराइटर अलहदादपुर, गोरखपुर के रहने वाले प्रणव त्रिपाठी ने घूस मांगे जाने की शिकायत सीबीआई के एंटी करप्शन ब्रांच, लखनऊ से की थी।